bangladesh : राजनीतिक दलों में फिर टकराव हुआ जारी
चंडीगढ़, 1 अप्रैल (विश्व वार्ता)बडी खबर पडोसी देश बांग्लादेश से आ रही है जहां बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और जमात-ए-इस्लामी के बीच हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए। झड़प के दौरान कुल चार दुकानों में तोड़फोड़ की गई, पांच मोटरसाइकिलों और एक वैन को आग लगा दी गई।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह झड़प राजशाही के बाघा उपजिला के बाउसा यूनियन में हुई। इसका कारण कमजोर समूह विकास (वीजीडी) कार्डों के वितरण में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा था।
बतां दे कि बांग्लादेश में विभिन्न राजनीतिक दलों की बहुप्रचारित एकता, जो अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार को सत्ता से हटाने के दौरान पूरी तरह प्रदर्शित हुई थी, धीरे-धीरे लुप्त हो रही है। दो पूर्व सहयोगी दलों, बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी के बीच दरार बढ़ती जा रही है और अब वे एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं।