रिश्तों में तल्खी के बीच Bangladesh सरकार का फैसला
ट्रेनिंग के लिए भारत नहीं आएंगे बांग्लादेशी जज…
चंडीगढ़, 6 जनवरी (विश्ववार्ता)बांग्लादेश से 50 जज ट्रेनिंग के लिए भारत आने वाले थे, लेकिन बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इस पर रोक लगा दी है. मोहम्मद यूनुस सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है। इससे पहले एक नोटिफिकेशन जारी की गई थी. जिसमें 50 जज ट्रेनिंग के लिए भारत आने वाले थे. वहीं, पूरी जानकारी दिए बिना कानून मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “नोटिफिकेशन रद्द कर दी गई है।
भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में हाल ही में तनाव बढ़ा है, विशेष रूप से जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ छात्र आंदोलन हुआ था। इसके बाद, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ कई हमले हुए हैं, जिससे भारत ने अपनी चिंता जताई थी। पिछले महीने, एक हिंदू भिक्षु को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया, और जेल में डालने के बाद भारत ने इसे लेकर ढाका से चिंता व्यक्त की थी।