Punjab News: इस जिले मे बंबीहा-कौशल गैंग के खिलाफ पुलिस का बडा ऑपरेशन
इतने आरोपियों को दबोचा
डीजीपी पंजाब ने दी जानकारी
चंडीगढ़, 21 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) पंजाब की जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने bambiha kaushal gang के मुख्य 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जिनसे अवैध हथियार भी बरामद किया है। यह कार्रवाई जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने की है। जिसकी जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्स पर शेयर करते हुए दी है।
जालंधर पुलिस को बंबीहा-कौशल गैंग के खिलाफ अभिया में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के सदस्यों से नौ हथियार भी बरामद किए हैं. इन अपराधियों के खिलाफ जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई की है।
संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यह गिरफ्तारियां की हैं. ये अपराधी तीन लोगों पर हमला करने वाले थे लेकिन इनकी गिरफ्तारी से यह हमला टल गया. मध्य प्रदेश से लाए गए 8 पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और 15 कारतूस बरामद किए गए हैं. इन अपराधियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और वे लंबित है।
बताया जा रहा है कि ये विरोधी गैंग के सदस्यों पर हमला करने वाले थे. लेकिन इन्हें जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों से कंट्री मेड वेपन बरामद कर लिए हैं. इसकी पुष्टि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों को हथियार मुहैया कराने और हमले की साजिश रचने में गुरभेज का हाथ है जो कि सांसद अमृतपाल सिंह का करीबी है. गुरभेज पहले से ही जेल में बंद है. पुलिस ने गुरभेज को मामले में नामजद कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://x.com/DGPPunjabPolice/status/1847882046712270874?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1847882046712270874%7Ctwgr%5E92d7be1c7ef0ae9569b1b4bef5c82e10bebd89f4%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fpunjab%2Fbig-action-jalandhar-commissionerate-police-main-5-members-bambiha-kaushal-gang-arrested%2F