Ayushmann khurrana ने पहली बार हरियाणवी पॉप में रखा कदम
‘द हार्टब्रेक छोरा’ से आयुष्मान खुराना का नया धमाका
आयुष्मान खुराना कहते हैं, “यह बहुत अच्छा अहसास है कि आखिरकार मैं अपने इस नए प्रोजेक्ट को आप सभी के सामने ला पा रहा हूं। मैं हमेशा से हरियाणवी म्यूजिक का फैन रहा हूं और इस बार कुछ नया करने की कोशिश की है। मैं चाहता था कि इस शैली में कुछ अलग लाया जाए, कुछ ऐसा जो पहले नहीं सुना गया हो। इस ईपी में ब्रेकअप के दर्द को मस्ती भरे अंदाज में दिखाया गया है, जिससे यह हर किसी को पसंद आएगा। मैंने इसे ‘अर्बन हरियाणवी’ स्टाइल नाम दिया है, जिससे वे लोग भी कनेक्ट कर पाएंगे, जो पहले कभी हरियाणवी म्यूजिक नहीं सुने हैं। साथ ही, एआई म्यूजिक वीडियो के जरिए टेक्नोलॉजी और म्यूजिक को मिलाने का मेरा सपना भी पूरा हो गया।”
कुँवर जुनेजा और कृष्ण भारद्वाज द्वारा लिखित, तथा जया रोहिल्ला और गौरव दासगुप्ता द्वारा कंपोज़ किया गया यह गाना, हरियाणवी कंसल्टेंट – वैभव देवान की विशेषज्ञता के साथ तैयार किया गया है।