India vs Australia के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहले दिन का खेल जारी
भारत को लगा पहला झटका, ओपनर बल्लेबाज खाता खोले बिना लौटा पेवेलियन
पर्थ, 22 नवंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आज मुकाबले का पहला दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है।
भारत ने पहली पारी में 13 रन बनाने में एक विकेट गंवा दिया है। केएल राहुल और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर हैं। यशस्वी जायसवाल शून्य पर आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने स्लिप पर नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच कराया।
यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत को कम से कम चार टेस्ट जीतने की जरूरत है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह एक भी मैच न हारें। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पांच के स्कोर पर तीसरे ओवर में भारत को पहला झटका लगा। पांचों रन एक्स्ट्राज के रूप में आए थे। यशस्वी खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल देवदत्त पडिक्कल और केएल राहुल क्रीज पर हैं।