CHAMPIONS TROPHY 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का चौथा मैच आज Australia vs England, के बीच
चंडीगढ़, 22 फरवरी (विश्व वार्ता): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस दोपहर 2 बजे होगा। यह ग्रुप बी का दूसरा मैच है।
इससे एक दिन पहले यानी तीसरे मैच की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हरा दिया था। दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर ऑल आउट हो गई।