IND vs AUS: तीसरे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 घोषित …
ऑस्ट्रेलियाई टीम मे इस तेज गेंदबाजी की हुई वापिसी
ब्रिस्बेन 13 दिसंबर ((गुरपुनीत सिंह सिद्धू) ) ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें सिर्फ एक बदलाव देखने किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले टेस्ट मैच को जीतने के साथ सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया था
तीसरे मुकाबले के लिए जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हुई है। वह चोट की वजह से एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। हेजलवुड अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं और वह भारत के दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को खूब परेशान करते हैं। हेजलवुड की वापसी से स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया है। बोलैंड को एडिलेड डे नाइट टेस्ट में हेजलवुड की जगह शामिल किया गया था। यह टीम में एकमात्र बदलाव रहा।।
तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।