Australia: पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर भारतीय समुदाय ने जताया शोक
कैरोलीन स्प्रिंग्स मेलबर्न में 2 मिनट का रखा गया मौन
ऑस्ट्रेलिया, 27 दिसंबर: भारतीय राजनीति में अहम स्थान रखने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। इस खबर के सामने आने के बाद भारत समेत पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई। जहां दुनिया भर के कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर श्रद्धांजलि देकर अपना दुख जताया है. वहीं, विदेश में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित कैरोलीन स्प्रिंग्स में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए रणजीत सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जहां 2 मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी गई, इस मौके पर एचपी वर्मा, कौर सिंह औलख, ओम प्रकाश चावला, ओंकार सिंह, एमएल सहगल, ब्रिज जोशी, राजबीर सिंह, बलवंत चहल, दविंदरजीत सिंह दर्शी, तेजबीर संधू, प्रोफेसर महेंद्र ढिल्लो व अन्य मौजूद रहे।