डे -नाइट टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेेलिया ने दी बडी शर्मनाक हार
ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा सीरीज मे की 1-1 से बराबरी
कंगारू गेंदबाजो के आगे भारतीय बल्लेबाजो ने टेके घुटने
एडिलेड 8 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए डे -नाइट टेस्ट मेन भारतीय टीम को एक बार फिर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम दूसरी पारी में मात्र 175 रन पर ढेर हो गई थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को मात्र 19 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया और 10 विकेट से यह मुक़ाबला जीत लिया।
एडिलेड के ओवल मैदान पर रविवार को भारत दूसरी पारी में 175 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 128/5 के स्कोर से दिन की शुरुआत की और आखिरी 5 विकेट 47 रन बनाने में गंवा दिए। ऋषभ पंत आज कोई रन नहीं बना सके और 28 रन पर आउट हो गए। नीतीश रेड्डी ने 15 रन से खेला शुरू किया और 42 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके। स्कॉट बोलैंड को 3 और मिचेल स्टार्क को 2 विकेट मिले। स्टार्क ने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 337 रन पर ऑलआउट हुई थी। ट्रैविस हेड (140 रन) ने सेंचुरी लगाई। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन टीम 180 रन ही बना सकी थी।