बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथे टेस्ट मे भारत की शर्मनाक हार
ऑस्ट्रेलिया ने दी करारी पटखनी, सीरीज मे बनाई- 2-1 की बढत
WTC फाइनल की राह और कठिन
मेलबर्न, 30 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में जीत के साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया अब सीरीज नहीं हारेगी। मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरी तरह से अपना शिकंजा कसे रखा था। मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 369 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी पारी में कंगारू टीम ने 243 रन बनाकर भारत के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में वह 155 रन के स्कोर पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में अब 2-1 की बढ़त बना ली है। वहीं सीरीज आखिरी मुकाबला अब सिडनी में खेला जाएगा।
इस हार के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंचने की राह और कठिन हो गई है। टीम 52.78% पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया 61.46% लेकर दूसरे स्थान पर है। एक दिन पहले साउथ अफ्रीका की टीम (66.67%) पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।