Delhi में पदयात्रा पर निकले अरविंद केजरीवाल पर हमला
भाजपा हारने लगी तो जान से मारेंगे ?-CM आतिशी
अरविंद केजरीवाल को जलाकर मारने की साजिश है-सौरभ भारद्वाज
चंडीगढ 1 दिसंबर (विश्ववार्ता) आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला हुआ है. किसी ने उनके ऊपर कोई तरल पदार्थ फेंका है. गनीमत रही कि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और साथ चल रही पुलिस को सौंप दिया।
मुख्यमंत्री आतिशी ने ट्वीट कर लिखा, लिखा भाजपा हारने लगी तो जान से मारेंगे? साथ ही अशोक कुमार झा की फोटो शेयर की है। इसके अलावा उन्होंने लिखा, आज दिन दहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया। दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है। भाजपा वालों दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे। पिछली बार 8 सीटें आयीं थीं, इस बार दिल्ली वाले भाजपा को जीरो सीट देंगे।
https://x.com/AtishiAAP/status/1862848587555549677?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1862848587555549677%7Ctwgr%5E1c6b32d1837dc762624fac9352b227602ca04f9f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fdelhi-ncr%2Fwho-is-the-person-who-attacked-arvind-kejriwal-2024-11-30
बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार की शाम को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा पर निकले थे. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी शामिल थे. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल इस पदयात्रा के दौरान लोगों से हाथ मिलाते हुए आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान एक युवक मिलने के बहाने आया और अचानक से पूर्व सीएम के ऊपर तरल पदार्थ फेंक दिया।