AAP विधायक दल का बडा फैसला
इन्हे बनाया दिल्ली विधानसभा का प्रतिपक्ष नेता
चंडीगढ़, 24 फरवरी (विश्ववार्ता) दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी नेता प्रतिपक्ष बनाई गई है। आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी इस बैठक में शामिल हुए।
यह पहली बार हुआ है जब एक साथ नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष दोनों पदों पर महिलाएं ही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक हुई। बैठक में पूर्व सीएम आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर आम राय बनी। आतिशी ने इस बार कालकाजी सीट से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी को हराया था।
आतिशी ने एक्स पर ट्वीट में लिखा, दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका सौंपी है, और हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा सरकार दिल्लीवालों से किए अपने सभी वादे पूरे करें।