Delhi Elections 2025: कालकाजी विधानसभा सीट से CM Atishi ने भरा नामांकन
कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भरा नामांकन
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से अपना नामांकन दर्ज करा दिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “कालकाजी के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी मुझे वही प्यार मिलेगा।
वही दूसरी तरफ कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अलका लांबा ने मीडिया से बातचीत की और सीएम आतिशी की बीते दिन हुई नामांकन रैली पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आतिशी की रैली की वजह से कालकाजी के लोगों को बहुत भारी जाम में फंसना पड़ा और लोग परेशान हो गए।
आतिशी ने इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “पूरे देश ने देखा, टीवी पर लाइव चला प्रवेश वर्मा 1100 रुपये बांट रहे थे। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे हेल्थ कैंप आयोजित कर रहे हैं। फिर उन्होंने किदवई नगर में चादर बांटी। चुनाव आयोग को इसमें कोई उल्लंघन नहीं दिखता।
‘कांग्रेस हमेशा रही है मजबूत विकल्प’- अलका लांबा
दरअसल, कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, “मैंने कांग्रेस परिवार के सदस्यों के साथ अपने ऑफिस का उद्घाटन किया. सर्वधर्म संभाव की प्रार्थाएं हुईं, हर धर्म के लोग आए और सभी के आशीर्वाद के साथ मैंने कालकाजी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. इसके लिए मैं लोगों का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं.”