पहले टेस्ट मे Ashwin के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने
अश्विन ने सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को किया ध्वस्त
अश्विन ने वसीम अकरम के रिकॉर्ड को भी तोडा
चंडीगढ़, 22 सिंतबर (विश्ववार्ता) पहले टेस्ट मैच मे भारत ने बांग्लादेश को 280 रनो के विशाल अंतर से हरा दिया है इस जीत मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अश्विन ने । 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है. भारतीय टीम की ओर से अश्विन ने कमाल का खेल दिखाया. अश्विन ने पहले शतक 113 रन बनाए फिर बांग्लादेश की दूसरी पारी में 6 विकेट लेने में सफल रहे. अश्विन ने मैच मे 6 विकेट लिए. अश्विन को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
वहीं, अवार्ड लेने के बाद अश्विन सबसे पहले अपने पिता रविचंद्रन के पास गए और उन्हें गले से लगा दिया. अश्विन ने अपने पिता का आशीर्वाद भी लिया. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है .अश्विन के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया है।
अश्विन ने इस टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में जीतने वाले मैचों में कुल 538 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने इस मामले में वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जीतने वाले मैचों में कुल 537 विकेट लेने में सफल रहे थे।
जीतने वाले मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट
816 – मुरलीधरन
724 – शेन वार्न
717 – मैक्ग्रा
567 – एंडरसन
538 – आर अश्विन*
537 – वसीम अकरम
535 – ब्रेट ली
सचिन तेंदुलकर ने अपने 200 टेस्ट मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच प्लस मैन ऑफ द सीरीज का खिताब 19 बार जीता था, लेकिन अश्विन ने 101 वें टेस्ट मैच में ही उन्हें पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने टेस्ट करियर के 101 मैच में ही मैन ऑफ द मैच प्लस मैन ऑफ द सीरीज का खिताब 20 बार जीतकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ तीसरे, अनिल कुंबले चौथे और सहवाग व कोहली संयुक्त रूप से 5वें नंबर पर हैं।