Delhi Assembly चुनाव में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका
अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे
चंडीगढ़, 8 फरवरी (विश्ववार्ता) आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने के तत्काल बाद प्रवेश वर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कॉल किया। बताया जा रहा है कि शाह ने तत्काल उन्हें मिलने के लिए बुला लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी प्रवेश वर्मा को नई सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस समय बीजेपी 47 सीटों पर आगे है, जिसमें कई सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रही है. इसके साथ कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता नहीं खोल सकी है।