Punjab CM मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज श्री हरिमंदिर साहिब में होगें सजदा
चंडीगढ़, 16 मार्च (विश्व वार्ता): आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल शनिवार को अमृतसर पहुंचे। आज यानि की सोलह मार्च को पंजाब सरकार के 3 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अमृतसर में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए जाएंगे। दोनों नेता श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेक शुक्राना करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दुर्गियाणा मंदिर में जाएंग और वहां पर भी माथा टेकने के बाद फिर श्री वाल्मीकि मंदिर राम तीर्थ में नतमस्तक होंगे और वहां पर भी सरकार के तीन सफलतम सालों के लिए भगवान का शुक्राना करेंगे।