हरियाणा विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज ठोकेंगे haryana elections के लिए ताल
पहला रोड शो इस जिले मे, पार्टी कार्यकर्ताओं मे जोश व उत्साह की लहर
केजरीवाल भी करेगें हरियाणा के लिए गारंटियों का ऐलान
चंडीगढ़, 20 सिंतबर (विश्ववार्ता) शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत लेकर जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब पूरी तरह से हरियाणा विधानसभा चुनावों मे एक्शन मोड मे आ गये है और आज हरियाणा में केजरीवाल के चुनाव प्रचार की जबरदस्त एंट्री करने जा रहे है।
अरविंद केजरीवाल आज यमुनानगर जिले के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अपना पहला रोड शो करेंगे और यहीं से हरियाणा में आम आदमी पार्टी का चुनावी प्रचार केजरीवाल के नेतृत्व में ज़ोर पकड़ लेगा। जगाधरी के बाद डबवाली, रानियां, भिवानी, महम, पूंडरी, कलायत, रेवाड़ी, दादरी, असंध, बल्लभगढ़ और बाढड़ा में भी अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार करने उतरेंगे। बताया गया है कि,, केजरीवाल हरियाणा के 11 जिलों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे, जहां पर उनके 13 कार्यक्रम होंगे। बाद का उनका शेड्यूल आने वाले कुछ दिनों में शेयर कर दिया जाएगा।
बता दें कि, आम आदमी पार्टी संगठन महसचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने हरियाणा में केजरीवाल के चुनाव प्रचार करने को लेकर जानकारी दी है। पाठक ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ईश्वर की कृपा और लोगों की दुआओं से बीजेपी के षडयंत्र और चंगुल से निकलकर जेल से बाहर आ गए हैं। अब अरविंद केजरीवाल हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह कल से हरियाणा में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। आम आदमी पार्टी पहली बार हरियाणा में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है।
हरियाणा के लिए ‘केजरीवाल की 5 गारंटियों’ में क्या-क्या?
1- केजरीवाल की पहली गारंटी
केजरीवाल की पहली गारंटी ‘मुफ्त और 24 घंटे बिजली’ देने की है। इस गारंटी में कहा गया है कि, दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू बकाया बिल माफ किए जाएंगे। साथ ही हरियाणा में पावर कट बंद होंगे। दिल्ली-पंजाब की तरह हरियाणा में 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा।
2- केजरीवाल की दूसरी गारंटी
केजरीवाल की दूसरी गारंटी ‘सबको अच्छा और फ्री इलाज’ देने की है। इस गारंटी में कहा गया है कि, दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा के हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा। साथ ही और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। गारंटी में कहा गया है कि, हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त में होगा। चाहें उसकी बीमारी बड़ी हो या छोटी। सभी टेस्ट फ्री होंगे। दवाइयां फ्री में मिलेंगी। इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे और उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी।
3- केजरीवाल की तीसरी गारंटी
केजरीवाल की तीसरी गारंटी में ‘अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा’ देने की बात कही गई है। इस गारंटी में कहा गया है कि, दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में शिक्षा माफियाओं का खात्मा किया जाएगा। सरकारी स्कूल इतने अच्छे बनाए जाएंगे कि हरियाणा के लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाएंगे। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों की गुंडा गर्दी बंद की जाएगी। उन्हें नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा।
4- केजरीवाल की चौथी गारंटी
केजरीवाल की चौथी गारंटी में ‘सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए’ देने की बात कही गई है। इस गारंटी में कहा गया है कि, हरियाणा की सभी माताओं और बहनों को हर महीने 1000 रुपए दिये जाएंगे।
5- केजरीवाल की पांचवीं गारंटी
केजरीवाल की पांचवीं गारंटी में ‘हर युवा को रोजगार’ देने की बात कही गई है। इस गारंटी में कहा गया है कि, हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे। पंजाब में मात्र 2 साल में 45000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार, दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया।
हरियाणा में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी ्र्रक्क
लोकसभा चुनाव-2024 संपन्न होने के बाद अब हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चुनावी मैदान में कूदने वालीं सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 18 जुलाई को हरियाणा में अकेले पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लडऩे की घोषणा की थी। इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने नारा दिया है- ”बदलेंगे हरियाणा का हाल-अब लाएंगे केजरीवाल।’