Breaking News,
Delhi CM पद से इस्तीफा देने के बाद Kejriwal ने किया एक और बड़ा एलान
चंडीगढ़, 18 सिंतबर (विश्ववार्ता) दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में चल रही सियासी हलचल के बीच अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह अब दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना नई मुख्यमंत्री होंगी। वहीं अब अरविंद केजरीवाल ने एक और बहुत बड़ा फैसला लिया है। अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब सारी सरकारी सुविधाएं छोड़ेंगे ।
- अरविंद केजरीवाल अपना मुख्यमंत्री आवास 15 दिन में खाली करेंगे. सरकारी आवास खाली करने के बाद केजरीवाल जनता के बीच जाएंगे.
- अरविंद केजरीवाल कहां रहेंगे अभी यह तय नहीं है, लेकिन 15 दिन में मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे.
- अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री को मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं भी छोड़ देंगे.
- आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं को यह जानकारी दे दी है.
- आपको बता दें कि उनके स्तीफे के बाद कल यानि 18 सितंबर को आम आदमी पार्टी में मंत्री आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया । वे दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है ।अपने इस्तीफे के ऐलान के साथ ही केजरीवाल ने इस बात का भी ऐलान कर दिया था कि वो खुद को मिलने वाली सारी सुविधाएँ छोड़ देंगे। आप सांसद संजय सिंह ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को क्लियर कर दिया कि केजरीवाल एक हफ्ते के अंदर अपना आवास खाली कर देंगे।वहीं केजरीवाल एक बार फिर लोगों को आंदोलनकारी के रूप में दिखाई देंगे।