Jammu Kashmir में आतंकियों के हमले में सेना का एक और हुआ जवान शहीद
दो दिन मे इतने जवान हुए शहीद
राहुल व प्रियंका गांधी ने जताया शोक
चंडीगढ़, 26 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) जम्मू कश्मीर के बारामूला स्थित गुलमर्ग में आतंकियों के हमले में सेना के एक और जवान शहीद हो गए। गुरुवार शाम को एलओसी के पास नगीन इलाके में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया था, जिसमें दो जवान और दो पोर्टर शहीद गए थे। गंभीर रूप से घायल एक जवान को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह उनकी भी मृत्यु हो गई। इस हमले ने पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सेना के सूत्रों के अनुसार, इस हमले में तीन से अधिक आतंकियों के शामिल होने की संभावना है। यह माना जा रहा है कि आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बोता पाथरी सेक्टर से घुसपैठ की होगी। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया है। सेना और स्थानीय पुलिस सभी सुरागों को खंगाल रही है ताकि आतंकियों को जल्द से जल्द पकडक़र सजा दी जा सके।
इस आतंकी हमले पर कई नेताओं ने दुख जताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने इसे दुखद बताया और कहा कि ऐसी घटनाएं सभ्य समाज में मंजूर नहीं हैं। वहीं, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इन घटनाओं का बढऩा चिंता का विषय है। फारूक अब्दुल्ला ने भी पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान इस ओर ध्यान नहीं देगा, शांति असंभव है। उन्होंने दोनों देशों के बीच मित्रता को आवश्यक बताया।