पंजाब से उडा जहाज उडने के कुछ समय बाद ही लिपटा आग की लपटो मे
रक्षा अधिकारी ने दिये कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश
चंडीगढ़, 5 नवंबर (विश्ववार्ता): पंजाब से आज बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब से उड़ा एक जहाज क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है। रक्षा अधिकारी ने कहा है कि कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि सोमवार को वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के दौरान विमान के पायलट और सह-पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल इस घटना को लेकर वायुसेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पायलट और उसका साथी 2 किलोमीटर दूर पाए गए। गनीमत यह रही कि पायलट ने सूझबूझ से विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेत में क्रैश-लैंड कर दिया। अगर विमान आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होता तो नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक, यह मिग-29 जहाज था, जिसने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी। फिलहाल घटना स्थल पर गांव वासियों की भारी भीड़ जुट गई और मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गई है।