SGPC अध्यक्ष एडवोकेट धामी का इस्तीफा खारिज
चंडीगढ़, 17 मार्च (विश्व वार्ता) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आज चंडीगढ़ के सेक्टर 5 स्थित उप कार्यालय में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क के नेतृत्व में बैठक हुई। इस दौरान शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे को सर्वसम्मति से अस्वीकार कर दिया गया और उनसे तुरंत सिख संगठन के मुख्य सेवादार की सेवाएं संभालने की अपील की गई।
बैठक के बाद रघुजीत सिंह विर्क ने कहा कि आंतरिक कमेटी के सभी सदस्य आज होशियारपुर स्थित उनके निवास पर जाकर एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा नामंजूर करेंगे और उन्हें तुरंत एसजीपीसी अध्यक्ष का पद संभालने के लिए कहेंगे।