पंजाब में आज से डाक्टर का बडा ऐलान, गये पूर्ण हडताल पर
डॉक्टर्स की हड़ताल से OPD सेवाएं ठप
इलाज के लिए दर-दर भटक रहे मरीज
चंडीगढ़, 12 सिंतबर (विश्ववार्ता) अबोहर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सुरक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से तीन घंटे की हड़ताल कर रहे हैं। अब मांगें न मानने के विरोध में 12 सितम्बर से अबोहर सहित पंजाब के सभी सरकारी डॉक्टरों ने पूर्ण रूप से हड़ताल पर जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि डाक्टरों ने जो 3 घंटे ओ.पी.डी. बंद रखने का फैसला लिया था, उसे अब पूरा दिन बंद करने का ऐलान कर दिया है। जानकारी अनुसार सरकार से किसी तरह की कोई सहमति न बन पाने के बाद डाक्टरों ने 12 से 15 सितम्बर तक सभी सरकारी अस्पतालों में ओ.पी.डी. बंद करने का ऐलान कर दिया है, जिसके चलते कल से अस्पतालों में ओ.पी.डी. पूर्ण तौर पर बंद रहेगी, जिसके चलते मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पूरा दिन ओ.पी.डी. बंद रहने से डाक्टरों द्वारा कोई मरीज नहीं देखा जाएगा।
जानकारी अनुसार सरकार से मीटिंग हुई लेकिन बातचीत में किसी तरह की कोई सहमति नहीं बनी, जिसके बाद आज डाक्टरों ने उक्त बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके चलते कल से पूरा दिन सरकारी अस्पतालों में ओ.पी.डी. बंद रहेगी। बताया जा रहा है कि डाक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर हैल्थ मनिस्टर से बातचीत की थी और अपनी मांगे सरकार के समक्ष रखीं थीं, लेकिन मीटिंग दौरान किसी तरह का कोई हल न निकलने के बाद डाक्टरों ने अपना संघर्ष और तेज कर दिया है और सभी अस्पतालों में ओ.पी.डी. पूरा दिन बंद रखने का फैसला लिया है।