Haryana मंत्री अनिल विज को पार्टी हाईकमान ने भेजा कारण बताओ नोटिस
3 दिन में मांगा जवाब, पढिये क्या है पूरा मामला
चंडीगढ, 11 फरवरी: (विश्ववार्ता) चंडीगढ, 11 फरवरी: (विश्ववार्ता) हरियाणा सरकार में गब्बर नाम से मशहूर मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज के खिलाफ पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की ओर से अनिल विज को कारण बताओ नोटिस मिला है। बीते कुछ दिनों से पार्टी के भीतर जारी अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ गई है।
पार्टी अध्यक्ष की ओर से दिए नोटिस में बड़ौली ने कहा- आपने पार्टी अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिया है। यह गंभीर आरोप है। यह कदम न केवल पार्टी के विचारधारा के खिलाफ है बल्कि यह उस समय हुआ, जब पार्टी पड़ोसी राज्य में चुनाव के लिए अभियान चला रही थी। चुनावी समय में इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा, यह जानते हुए आपने यह बयान दिए जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लेकर अनिल विज ने 31 जनवरी को अंबाला में कहा था कि जिन लोगों ने मुझे चुनाव हराने की कोशिश की, चाहे वह अधिकारी थे, कर्मचारी थे या छुटभैये नेता थे, मैंने उन सबके बारे में लिखकर दिया। 100 दिन हो चुके हैं, इस मामले में न तो मुझसे पूछा गया, न ही कोई कार्रवाई हुई। मुझे शक था कि मुझे हराने के लिए किसी बड़े नेता के द्वारा यह काम किया गया है। हमारे मुख्यमंत्री, जब से सीएम बने हैं तब से उड़नखटोले पर ही हैं। नीचे उतरें तो जनता के प्रति देखें। ये मेरी आवाज नहीं है, सारे एमएलए सारे मंत्रियों की आवाज है।