देश के इस राज्य मे आज पेश किया अपना वित्तवर्ष 2024-25 के लिए 2.94 लाख करोड़ रुपये का बजट
चंडीगढ़, 11 नवंबर (विश्ववार्ता) आंध्र प्रदेश सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,94,427.25 करोड़ रुपये का बजट सोमवार को पेश किया। इसमें राजस्व व्यय 2,35,916.99 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय 32,712.84 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है।
राज्य के वित्त मंत्री पय्यवुला केशव ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए अनुमानित राजस्व घाटा करीब 34,743.38 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 2.12 प्रतिशत) और राजकोषीय घाटा लगभग 68,742.65 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 4.19 प्रतिशत) रहने का अनुमान है।
केशव ने कहा, ‘‘आज मैं जो बजट प्रस्ताव पेश कर रहा हूं, वह राज्य की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए और धन सृजन के जरिये राज्य को वित्तीय रूप से बहाल करने के लिए बनाया गया है। इसका मकसद राज्य के वित्तीय ढ़ांचे को फिर से मजबूत करना है।’’
बजट में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास के लिए 16,739 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इस विभाग का प्रभार उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण के पास है। वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में स्कूली शिक्षा के लिए कुल 29,909 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य सेवा एवं परिवार कल्याण के लिए 18,421 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।