त्यौहारो को लेकर Amul ने अपने ग्राहको को लेकर जारी की एडवाइजरी
पढिये क्या है पूरी खबर
चंडीगढ़, 27 अक्टूबर ( विश्ववार्ता): दिवाली के त्योहार के मद्देनजर मशहूर डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने ग्राहकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, अअमूल के नाम पर नकली घी ब्रांडेड कंपनी की पैकिंग से धड़ल्ले से बाजार में बिक रहा है, जिसको लेकर अब अमूल ने उपभोक्ताओं को नकली मूल घी के बारे चेतावनी जारी की है।
https://x.com/Amul_Coop/status/1848683856435564873?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1848683856435564873%7Ctwgr%5Ef92c535634aad2e83d179f46b81bd43fd8e6775f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpunjab.punjabkesari.in%2Fpunjab%2Fnews%2Fadvisory-issued-regarding-this-product-of-amul-2052784
कंपनी के अनुसार कुछ एजेंट बाजार में नकली घी बेच रहे है, जो लीटर के पैक में बेचा जा रहा है, जो अमूल ने पिछले 3 सालों से नहीं बनाया है। उक्त जानकारी अमूल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पेज पर दी है। ऐसे में अमूल ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि उसने नकली उत्पादों से बचने के लिए डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैक का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।
वहीं उपभोक्ताओं से सतर्क रहने और खरीदने से पहले पैकिंग की जांच करने का आग्रह किया है तांकि वे असली उत्पाद खरीद सकें।