प्रकाश पर्व पर श्री हरिमंदिर साहिब में नगर कीर्तन का भव्य आयोजन
15 क्विंटल घी से तैयार किए लड्डू
चंडीगढ़, 4 सिंतबर (विश्ववार्ता) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आज श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रथम प्रकाश पर्व श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। श्री हरमंदिर साहिब को रोशनी से सजाया गया है तथा दुनिया भर से आए विभिन्न विदेशी फूलों से सजाया गया है।
प्रकाश पर्व के अवसर पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब तथा श्री अकाल तख्त साहिब को सुंदर फूलों से सजाया गया है। 4 सितंबर यानि आज गुरुद्वारा श्री रामसर साहिब से सचखंड श्री हरमंदिर साहिब तक नगर कीर्तन निकाला जाएगा।श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व समागम बुधवार को मनाया जाएगा। इसलिए संगत लड्डुओं की सेवा श्री गुरु रामदास जी लंगर हॉल सिंह सभा निभा रही है। 25 क्विंटल चीनी, 30 क्विंटल बेसन, 15 क्विंटल घी से तैयार किए लड्डू