Breaking news: जेल मे बंद Amritpal singh के सात साथियों को लाया जा रहा है Punjab
जानिये क्या है अजनाला थाना मामला ?
चंडीगढ़, 20 मार्च (विश्व वार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि पंजाब से खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के सात साथियों को पंजाब लाया जा रहा है। जानकार सूत्रो के हवाले से खबर है कि पंजाब पुलिस की एक विशेष टीम अमृतपाल के तीन साथियों को लेकर इंडिगो की फ्लाइट से डिब्रूगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।
बतां दे कि साल 2023 में 23 फरवरी को अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ था. इस हमले में जिसमें अमृतपाल के नेतृत्व में और घातक हथियारों से लैस लगभग 200-250 लोगों की भीड़ ने अपने एक सहयोगी को पुलिस हिरासत से जबरन छुड़ाने के लिए थाने पर धावा बोल दिया था. पंजाब पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब इसमें शामिल लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है।