खडूर साहिब के सांसद Amritpal singh को High court से राहत नहीं
अगली सुनवाई इस तारिख को
चंडीगढ़, 21 फरवरी (विश्ववार्ता) खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह ने जेल से बाहर आने और संसद सत्र में शामिल होने के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी। अदालत ने सवाल उठाया कि क्या अमृतपाल को लोकसभा सत्र में वर्चुअली शामिल किया जा सकता है। न्यायालय ने केन्द्र से पूछा कि क्या लोकसभा की कोई समिति है जो अनुपस्थित सदस्यों के मामले पर विचार करती है। अदालत ने केंद्र को मंगलवार को अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी।
अमृतपाल के वकील ने कोर्ट को बताया कि 60 दिन पूरे होने में सिर्फ छह दिन बचे हैं और हमारी सदस्यता समाप्त हो जाएगी। अदालत ने कहा कि जब 10 मार्च को सत्र फिर से शुरू होगा और उससे पहले आपको लोकसभा से सत्र का नोटिस मिलेगा तो आप हमारे पास आएं।