haryana-assembly-election : में फिर से हुंकार भरेंगे अमित शाह
आज साधेंगे सियासी समीकरण
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को दो रैलियां करेंगे। शाह सुबह 11 बजे टोहाना के हिसार रोड स्थित शहीद मदनलाल ढींगरा पार्क के सामने और दोपहर 2.30 बजे जगाधरी की नई अनाज मंडी में रैली को संबोधित करेंगे। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए उनका ये दूसरा कार्यक्रम है. अब तक के मिले केंद्रीय गृहमंत्री के शेड्यूल के मुताबिक अमित शाह सोमवार को हरियाणा में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
अमित शाह की पहली जनसभा फतेहाबाद के टोहाना में सुबह 11 बजे होगी, जबकि उनकी दूसरी चुनावी जनसभा यमुनानगर के जगाधरी में दोपहर बाद ढाई बजे होगी। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 सितंबर को हरियाणा के दौरे पर आए थे. उस दौरान उन्होंने पहले भिवानी के लोहारू में चुनावी जनसभा की थी. फिर उन्होंने फरीदाबाद में बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया था।