केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से की एक खास अपील
कहा जब कोई नक्सली मारा जाता है तो कोई खुश नहीं होता
चंडीगढ़, 5 अप्रैल (विश्व वार्ता): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस वक्त छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दौरान उन्होंने दंतेवाड़ा जिले में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों से एक खास अपील की, जिसमें उन्होंने उन्हें मुख्यधारा में वापस लौटने का आग्रह किया।
अमित शाह ने कहा, “अब वो समय पीछे चला गया जब यहां गोलियां चलती थीं और बम फटते थे। मैं उन सभी नक्सलियों से, जिनके हाथ में हथियार हैं, उनसे अपील करता हूं कि वे हथियार डालकर मुख्यधारा में लौट आएं। जब कोई नक्सली मारा जाता है तो कोई खुश नहीं होता। इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है।”