Breaking News : US Presidential” अमेरिकी चुनाव का पहला एग्जिट पोल नतीजा
शुरुआती रुझान में तेजी से जीत की ओर ट्रंप
चंडीगढ़, 6 नवंबर (विश्ववार्ता) : अमेरिका में मंगलवार 5 नवंबर को राष्ट्रपति के चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है। शुरुआती रुझानों में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी बढ़त बना ली है, वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस उनके काफी पीछे दिख रही हैं. 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप और भारतवंशी कमला हैरिस मैदान में हैं. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस मैदान में हैं अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही वोटिंग खत्म होने में अब कुछ ही घंटे है। ।
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में इंडियाना और केंटकी में जीत हासिल कर ली है। जबकि उनकी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने वर्मोंट में जीत हासिल की है। बता दें कि पहले छह अमेरिकी राज्यों में मतदान समाप्त हो गया, जिसमें महत्वपूर्ण युद्धक्षेत्र राज्य जॉर्जिया भी शामिल है।