चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और ऐलान
शुरू की अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप
चंडीगढ़, 22 दिसंबर (विश्ववार्ता) आज दिल्ली में केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान में दिल्लीवासियों के लिए डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप की शुरुआत की। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य दलित समाज के छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है।
केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई दलित समाज का छात्र विदेश में पढ़ाई करना चाहता है, तो दिल्ली सरकार उसकी पूरी सहायता करेगी। इस स्कॉलरशिप से छात्रों को उनकी शिक्षा के लिए जरूरी वित्तीय सहायता प्राप्त होगी, जिससे वे बेहतर अवसरों का लाभ उठा सकेंगे।