Ambala Chandigarh highway पर स्थित आईटीआई चौक पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन
सडक़ पर खड़े किए ट्रैक्टर, वाहनों की कतारें
चंडीगढ़, 7 अक्टूबर (विश्ववार्ता ): किसानो ने अपनी मांगो को लेकर अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित आईटीआई चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। किसान धान की खरीद न होने के चलते गुस्साए हुए हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में किसानों ने अपने ट्रैक्टर टॉली बीच सडक़ पर खड़े कर ट्रैफिक जाम कर दिया है। यातायात अवरुद्ध होने की वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। हजारों वाहन ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं। गर्मी और तेज धूप की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम में परेशान होना पड़ रहा है। किसानों की मांग की है कि जब तक धान की खरीद शुरू नहीं होती तब तक वे सडक़ से नहीं हटेंगे।
भाकियू लक्खोवाल डेराबस्सी के कार्यकारिणी सदस्य मनप्रीत सिंह अमलाला, सिधूपुर के ब्लॉक अध्यक्ष जसविंदर सिंह टिवाणा, एकता उग्राहां के ब्लॉक अध्यक्ष लखविंदर सिंह हैप्पी मलकपुर के नेतृत्व में सैकड़ों किसान सडक़ पर धरना दे रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है कि किसान पिछले करीब 20 दिनों से अनाज मंडी लालड़ू में धान की फसल को लेकर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक धान की खरीद शुरू नहीं की गई है।
इस वजह से किसान बहुत परेशान हो रहे हैं। इसके चलते उन्होंने रोष जताने के लिए आज धरना लगाया है। जाम के कारण हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई जिस कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय पुलिस मौके पर किसानों को समझने में लगी हुई है लेकिन किसान कोई बात सुनने पर राजी नहीं हैं।