पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पहुंचे पुलिस स्टेशन
अभिनेता अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को पुलिस के समक्ष पेश हुए। कड़ी सुरक्षा के बीच अभिनेता चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे। सोमवार को पुलिस ने अभिनेता को नोटिस जारी कर आगे की पूछताछ के लिए उनके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था।
अल्लू अर्जुन की पेशी को लेकर पुलिस ने थाने में सुरक्षा बढ़ा दी और वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। अल्लू अर्जुन के साथ पुलिस थाने उनके पिता अल्लू अरविंद और वकील भी पहुंचे। अभिनेता की कानूनी टीम सोमवार देर रात तक उनके आवास पर थी। ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान 4 दिसंबर को संध्या थियेटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।