श्री अकाल तख्त साहिब ने इस अकाली नेता के खिलाफ जारी किया बडा आदेश
इतने सालो के लिए पार्टी से निकाला
चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (विश्ववार्ता) इस वक्त की बडी खबर सामने आ रही है कि श्री अकाल तख्त साहिब ने बड़ा आदेश जारी करते हुए कहा हैं, कि विरसा सिंह वल्टोहा को 10 साल के लिए पार्टी से बाहर करने के आदेश दिया हैं। शिरोमणि अकाली दल के नेता विरसा सिंह वल्होटा को 24 घंटे के अंदर पार्टी से बाहर निकालने के लिए कहा गया है। वल्टोहा ने श्री अकाल तख्त के जत्थेदारों पर आरोप लगाए थे। इसी को लेकर उन्हें सबूतों के साथ आज श्री अकाल तख्त साहिब बुलाया गया था। जहां पर वह कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाए। जिसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब ने यह फैसला लिया है।
बता दें, अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा को आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने 15 अक्टूबर को तलब किया था। वल्टोहा ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार पर आरएसएस और बीजेपी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने वल्टोहा को सबूत पेश करने को कहा था, जिसके अनुसार वल्टोहा आज श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश हुए। इस मौके पर दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी मौजूद रहे। साथ ही श्री अकाल तख्त साहिब ने कहा कि अगर विरसा सिंह वल्टोहा इस तरह की बयानबाजी करने से बाज नहीं, आए तो उनके खिलाफ बड़ा कदम उठाया जाएगा।