चंडीगढ़, 17 दिसंबर (विश्ववार्ता) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग की यात्रा पर जाएंगे। मंत्रालय ने देर रात जारी बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और भारत-चीन सीमा मुद्दे पर भारत के विशेष प्रतिनिधि (एसआर) अजीत डोभाल, चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ 18 दिसंबर को बीजिंग में एसआर की 23वीं बैठक करेंगे।बता दें कि दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देशों के बीच संबंध चार साल से भी वक्त पहले लद्दाख में सैन्य गतिरोध के बाद से खराब चल रहे थे. हालांकि, नवंबर से ही स्थिति में बदलाव आया है और अब एक बार फिर दोनों देश चीजों को ठीक करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और बीते वक्त की भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं।
नई दिल्ली और बीजिंग अच्छी तरह समझते हैं कि एशिया में स्थायी शांति के लिए दोनों एशियाई दिग्गजों को आगे आना होगा. ऐसे में सीमा मुद्दे का समाधान खोजने से बेहतर और कोई शुरुआत नहीं हो सकती और इसलिए लगता है कि दोनों पक्षों ने इसे अपनी प्राथमिकता बना लिया है।