बॉलीवुड अभिनेत्री Aishwarya Rai ने अपनी बेटी आराध्या के जन्मदिन की तस्वीरें की शेयर
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी आराध्या के जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आराध्या बच्चन ने 16 नवंबर को अपना 13वां जन्मदिन मनाया। ऐश्वर्या राय ने बेटी अराध्या के जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। ऐश्वर्या राय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, मेरे जीवन के सबसे प्यारे डैडी-अज्जा और मेरी प्यारी आराध्या को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरा दिलज् मेरी आत्माज्।इस पोस्ट के साथ ऐश्वर्या ने कई सारी तस्वीरें साझा की हैं।
हालांकि, इन तस्वीरों में बच्चन परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आया। यहां तक कि आराध्या के पिता अभिषेक बच्चन भी नहीं दिखे। इससे तलाक की खबरों ने और तूल पकड़ लिया है। बता दें, आराध्या बीते 16 नवंबर को ही 13 साल की हो गई थीं, लेकिन ऐश्वर्या ने 21 नवंबर को यानी पिता की बर्थ एनिवर्सरी के दिन बेटी के लिए बर्थडे पोस्ट किया।