Breaking News : Punjab Assembly session में कृषि मंडीकरण नीति रद्द
CM मान विधानसभा में पहुंचे काला चश्मा लगाकर
चंडीगढ़, 25 फरवरी (विश्ववार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन केंद्र की कृषि मंडीकरण नीति को रद कर दिया गया। इस बार में विधानसभा में प्रस्ताव पेश करते हुए कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुंड्डियां ने बताया कि इस नीति से केंद्र सरकार किसानों को एक बार फिर से ठगने का प्रयास कर रही है। यह नीति रद किए गए कृषि कानूनों को दूसरे रूप में किसानों पर थोपने का प्रयास है। चर्चा में भाग लेते हुए अन्य सदस्यों ने भी इसे किसान विरोधी बताया जिसके बाद विधानसभा में इसे रद कर दिया गया। सीएम भगवंत मान विधानसभा में काला चश्मा लगाकर पहुंचे।