शादी के बंधन में बंधे Afghanistans के ये धाकड़ लेग स्पिन गेंदबाज
फैंस से किया यह वायदा तोडा
चंडीगढ़, 5 अक्तूबर (विश्ववार्ता) अफगानिस्तान के धाकड़ लेग स्पिनर राशिद खान ने बीते 3 अक्टूबर को निकाह कर लिया। राशिद ने अफगानिस्तान के काबुल में हुए समारोह में पश्तून रीति-रिवाजों के साथ निकाह किया। उनके निकाह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। राशिद की शादी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
दिलचस्प बात ये है कि राशिद खान के साथ ही उनके तीन भाइयों जकीउल्लाह, नुमान और नसीम खान ने भी उनके साथ ही निकाह किया, जिससे परिवार की खुशी और बढ़ गई। हालांकि, राशिद ने फैंस से किया वादा तोड़ दिया। दरअसल, एक इंटरव्यू में जब उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान के विश्व कप जीतने के बाद ही वो निकाह करेंगे। लेकिन, अब उन्होंने अपना ये वादा तोड़ते हुए शादी कर ली।
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने भी राशिद खान को उनके निकाह पर बधाई दी। नबी ने एक्स पर राशिद के निकाह की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “एकमात्र किंग खान, राशिद खान को आपकी शादी पर बधाई! आपको जीवन भर प्यार, खुशी और सफलता की शुभकामनाएं।”
https://x.com/MohammadNabi007/status/1841927351904698376?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1841927351904698376%7Ctwgr%5E35c55f89c4c6da809a5e6c7519da1b6d7baa54e6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fsports%2Fafghanistans-dashing-spinner-rashid-khan-broke-his-promise-to-his-fans-and-got-married%2F