पहला वनडे:अफगानिस्तान टीम ने शारजाह में रचा इतिहास
वनडे में पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम का किया शिकार
चंडीगढ़, 19 सिंतबर (विश्ववार्ता) अफगानिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम ने शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट से सनसनीखेज जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया। यह अफगानिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर पहली जीत है और टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ गेंदें बचाकर खेलने के मामले में उनकी तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में अफगानिस्तान ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया, अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में मुकाबला ना जीत पाने वाली अफगानिस्तान की टीम ने विश्व क्रिकेट को चौका दिया है.
213 के कुल स्कोर वाले मैच में, वनडे में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सबसे कम मैच स्कोर रहा। तेज गेंदबाज फजलहुक फारूकी ने 4-35, एएम गजनफर ने 3-20 और स्पिनर राशिद खान ने 2-30 के साथ सफेद गेंद के क्रिकेट में वापसी करते हुए, अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को महज 106 रनों पर ढेर कर दिया और फिर अजमतुल्लाह उमरजई (नाबाद 25) और गुलबदीन नायब (नाबाद 34) के बीच नाबाद 47 रनों की साझेदारी की बदौलत 26 ओवरों में 107/4 रन बनाकर मैच 144 गेंदें शेष रहते जीत लिया।
यह अफगानिस्तान के गेंदबाज ही थे जिन्होंने फारूकी के साथ दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत में ही झकझोर कर जीत की नींव रखी।