संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक व किसान मजदूर मोर्चा ने भरी बडी हुंकार
आज पहुंचेगे खनौरी मोर्चे पर
चंडीगढ,26 नवंबर (विश्ववार्ता) संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक व किसान मजदूर मोर्चा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों के किसान व मजदूर साथी आज यानि की 26 नवंबर को खनौरी मोर्चे पर पहुंचेंगे और दक्षिण भारत के कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना सहित कई राज्यों में आमरण अनशन के समर्थन में जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे
। इस संबंध में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि वे 26 नवंबर को खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि एसकेएम गैर-राजनीतिक व केएमएम दोनों फोरमों की दिल्ली में बैठक हुई जिसमें पंजाब सरकार द्वारा बठिंडा में भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की गई। खनौरी मोर्चे पर 26 नवंबर से जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठ रहे हैं। उसी दिन खनौरी मोर्चे से और भी बड़े ऐलान किये जाएंगे।
मोर्चे ने कहा कि भारत सरकार उनकी मानी हुई मांगों को लागू करे। सरकार अगर मांगें लागू नहीं करती है तो आमरण अनशन के समर्थन में 6 दिसंबर को शंभू मोर्चे से शांतिपूर्ण तरीके से किसानों के पैदल जत्थे दिल्ली की ओर बढ़ेंगे। मोर्चे ने कहा कि 25 नवंबर से संसद का सत्र शुरू हो रहा है। सत्तापक्ष अपने वादों को पूरा करते हुए किसानों की मांगों को अमलीजामा पहनाए, विपक्षी पार्टियां भी किसानों की मांगों को संसद में रखें, एमएसपी खरीद गारंटी कानून पर प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आएं।
हाल ही में दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक (भारत) की बैठक हुई है। इसमें देशभर से किसान नेताओं ने हिस्सा लिया और बैठक में फैसला लिया गया कि खनौरी मोर्चे पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल और यू.पी. से बड़ी संख्या में किसान और मजदूर पहुंचेंगे। इसके अलावा कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत से भी किसान और मजदूर पहुंचेंगे। आमरण अनशन के समर्थन में 26 नवम्बर से जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी होंगे