Adani Son Wedding गौतम अडानी ने खुद बताया, कब है उनके छोटे बेटे की शादी ?
जानें गुजरात में किस जगह से होगी गौतम अडानी के बेटे की शादी ?
चंडीगढ़, 22 जनवरी (विश्ववार्ता) अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के बेटे की जल्द ही शादी होने वाली है। यह जानकारी खुद गौतम अडानी ने दी है। गौतम अडानी मंगलवार को महाकुंभ मेले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे जीत अडानी की शादी को लेकर भी मीडिया से बात की। अडानी ने कहा कि शादी साधारण और पारंपरिक होगी। प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी ने बताया कि जीत अडानी की शादी दिवा शाह के साथ 7 फरवरी को तय हुई है।
जीत अडानी हीरा व्यापारी की बेटी दीवा जैमिन शाह के साथ होगी। दोनों अहमदाबाद में एक सादे समारोह में विवाह बंधन में बंधेंगे। इसके लिए अहमदाबाद में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि अब तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि अडानी के बेटे की शादी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की तरह ही एक मेगा इवेंट होगी, जिसमें टेलर स्विफ्ट समेत कई हस्तियां शामिल होंगी। अब गौतम अडानी ने खुद स्पष्ट किया है कि उनके बेटे की शादी बेहद साधारण तरीके से और आम लोगों की तरह रीति-रिवाजों के साथ होगी।