अभिनेत्री व सांसद kangana रनौत को चंडीगढ़ कोर्ट में होना होगा पेश
अदालत ने जारी किया नोटिस
चंडीगढ़, 18 सिंतबर (विश्ववार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ जिला अदालत में पेश होने का आदेश जारी हुआ है. यह आदेश कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ दायर की याचिका पर अदालत ने सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. जारी इस नोटिस में कंगना को 5 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।
अभिनेत्री के खिलाफ जिला अदालत में याचिका दर्ज कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी. इस याचिका में एसएसपी चंडीगढ़ को कंगना के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए जाने की मांग की गई है।
बतां दे कि वहीं, फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए मोहाली निवासी गुरिंदर सिंह व गुरमोहन सिंह ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। दोनों ने याचिका में कहा था कि इस फिल्म में सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है। यदि फिल्म ऐसे ही रिलीज हुई तो इससे सिखों की भावनाएं आहत होंगी। फिल्म जानबूझकर सिखों की छवि खराब करने के इरादे से बनाई है। उन्होंने मांग की है कि फिल्म की रिलीज से पहले एक्सपट्र्स का पैनल बनाया जाए, जिसमें एसजीपीसी के सदस्य शामिल हों। उन्हें फिल्म दिखाई जाए और विवादित सीन फिल्म से काटे जाएं। उसके बाद ही उसे रिलीज किया जाए।