Actor Sahil khan ने 26 साल छोटी के साथ रचाई दूसरी शादी
बुर्ज खलीफा से शेयर की वेडिंग फोटोज
चंडीगढ़, 16 फरवरी (विश्ववार्ता) बॉलीवुड इंडस्ट्री से लंबे समय तक दूर रहने वाले एक्टर साहिल खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी दूसरी शादी है। सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वे अपनी 26 साल छोटी पत्नी मिलिना एलेक्जेंड्रा के साथ दुबई के बुर्ज खलीफा के नीचे पोज देते नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड की युवा कॉमेडी फिल्मों में जाना पहचाना चेहरा है साहिल खान। स्टाइल और एक्सक्यूज मी जैसे फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए मशहूर अभिनेता साहिल खान स्क्रीन से लेकर फिटनेस आइकॉन तक उन्होंने काफी संघर्ष किया है। साहिल खान का बॉलीवुड में प्रवेश 2001 की हिट फिल्म स्टाइल से हुआ जो युवाओं के बीच एक कल्ट क्लासिक बन गई। उनकी सुडौल काया और जीवंत स्क्रीन उपस्थिति ने उन्हें तुरंत पहचान दिलाई उन्हें स्टाइल और एक्सक्यूज मी जैसे बॉलीवुड फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है और स्टीरियो नेशन के नाचेंगे सारी रात के लिए एक संगीत वीडियो के माध्यम से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली। शुरुआती सफलता के बावजूद साहिल का अभिनय करियर उम्मीद के मुताबिक नहीं चला भूमिका कम होती गई और सुर्खियां फीकी पढ़ने लगी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ बॉडीबिल्डिंग की ओर ध्यान लगाया उन्होंने अपने शरीर को बदल दिया और पूरे देश में फिटनेस के प्रति उत्साहित लोगों के लिए प्रेरणा बन गए।
साहिल खान की उम्र 48 साल है जबकि मिलेना अभी सिर्फ 22 साल की हैं। एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान साहिल ने कहा कि मलेना दिमाग से काफी तेज है साथ ही वह सेंसिटिव भी है, क्योंकि काफी छोटी है। हमारी उम्र में बहुत अंतर है लेकिन वह दूसरी 21 साल की लड़कियों की तरह नहीं है बल्कि मेंटली बहुत मेच्योर है। वही आपको बता दे कि साहिल खान ने सबसे पहले ईरानी एक्ट्रेस नेगर खान से 2004 में शादी की थी लेकिन दोनों की शादी एक साल से भी कम समय तक चली और 2005 में दोनों का तलाक हो गया था। और अब जाकर उन्होंने मेलाना से शादी की है।