अब हुई हद, अब Punjab में इन जगहों पर बनाई रील तो लिया जाएगा बडा एक्शन
जुर्माने के साथ खानी पड सकती है जेल की भी हवा
चंडीगढ़, 7 अक्टूबर (विश्ववार्ता ): बडी खबर सामने आ रही है कि पंजाब में अब रेलवे स्टेशन, ट्रेन के अंदर और ट्रैक पर स्टंट करते हुए की अगर किसी भी व्यक्ति ने रील बनाई तो उसकी खैर नही है, रेलवे पुलिस फोर्स उस पर कडा एक्शन लेगी और सख्त कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही उससे जुर्माना भी वसूला जाएगा और जेल भी भेजा जा सकता है। लोगों की हितों को लिए पंजाब में रेलवे पुलिस फोर्स की तरफ से यह सख्त हिदायतें जारी की गई हैं।
सोशल मीडिया पर रील बनाकर मशहूर होने की होड़ लगी हुई है। इस चक्कर में की बार लोग ऐसी गलतियां भी कर जाते हैं, जिस कारण उन्हें जान तक गंवानी पड़ जाती है। इस कारण घटे हादसों की भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसी कई वीडियो सामने आई है, जिनमें चलती ट्रेन के सामने स्टंट करते हुए युवा हादसे का शिकार हो चुके है।
इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट अरुण त्रिपाठी की ओर से ऐलान किया गया है कि पंजाब में कोई रेलवे स्टेशन ट्रेन के अंदर या ट्रैक पर स्टंट करता हुआ वीडियो बनाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उसे जुर्माना भी हो सकता है और जेल की सजा भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सुरक्षा को सुनिश्चित बनाना है। पहले ऐसे लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता था पर अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अगर कोई भी स्टेशन पर शॉर्ट वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में आरोप साबित होने पर सजा और जुर्माना भी हो सकता है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन परिसर में शॉर्ट वीडियो (स्द्धशह्म्ह्ल ङ्कद्बस्रद्गश) बनाना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। इसलिए रेलवे ट्रैक के साथ-साथ रहने वाले लोगों खासकर बच्चों और युवाओं को समझना चाहिए।