Punjab News: मोहाली जिले मे दर्दनाक सडक हादसा
पंजाब यूनिवर्सिटी के 3 छात्रों की हुई मौत से मचा हडकंप
चंडीगढ़, 31 मार्च (विश्व वार्ता)पंजाब के मोहाली जिले कें सिसवां रोड पर बीते रविवार रात एक सडक़ हादसा हो गया। जिसमें पंजाब यूनिविर्सिटी के 3 छात्रो की मौत हो गई है जिनमे एक युवती भी शामिल है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। सूचना के पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को मोहाली फेज 6 के सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है।
मौके पर मौजूद लोगों की माने तो यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। जिस जगह पर यह हादसा हुआ है। वहां पर तिराहा बनता है और प्रशासन की तरफ से रफ्तार को कंट्रोल करने के लिए वहां पर स्पीड ब्रेकर भी बनाए गए हैं। लोगों का कहना है कि दुर्घटना के समय कार की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा थी।