पंजाब में भयानक हादसा: बस ट्रक की टक्कर के बाद नाले में गिरी
कई लोगो के मरने की आंशका
चंडीगढ़, 18 फरवरी (विश्ववार्ता) फरीदकोट में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां, कोटकपूरा से फरीदकोट आ रही एक बस ट्रक की टक्कर के बाद रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है। जिसके बाद राहत बचाव कार्य में जुट गई है।
ये घटना मंगलवार सुबह कोटकपूरा रोड पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार न्यू दीप कंपनी की यह बस कोटकपूरा से फरीदकोट आ रही थी। हादसे की सूचना मिले ही DC विनीत कुमार और पुलिस के टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।