Haryann में डंकी रूप से लेकर लोगों को विदेश भेजने वाले एजेंटो की अब खैर नही
सैनी सरकार ने विधानसभा में ट्रैवल एजेंटों की अवैध गतिविधियों को रोकने के मकसद से अहम विधेयक पारित
चंडीगढ़, 27 मार्च (विश्व वार्ता) हरियाणा विधानसभा ने राज्य में ट्रैवल एजेंटों की अवैध गतिविधियों को रोकने के मकसद से एक अहम विधेयक पारित किया। इस विधेयक के तहत, अब बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रैवल एजेंसियों का संचालन दंडनीय अपराध माना जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार की स्पष्ट मंशा है कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी ट्रैवल एजेंट को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।