Aap पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी
एक दिन पहले शामिल हुए प्रो. छत्रपाल को भी टिकट
चंडीगढ़, 11 सितंबर (विश्व समाचार): आम आदमी पार्टी ने 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा की। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने तीसरी सूची में रादौर से भीम सिंह राठी, नीलोखेड़ी से अमर सिंह, इसराना से अमित कुमार, अटेली से सुनील राव और रेवाड़ी से सतीश यादव को मैदान में उतारा है।
इससे पहले मंगलवार को AAP ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की थी. कुल मिलाकर आप अपनी तीन सूचियों में अब तक हरियाणा में 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. सोमवार को जारी पहली सूची में 20 नाम थे. हरियाणा की 90 सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग हो रही है. वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. आप ने अपनी दूसरी सूची में साढौरा से रितु बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंदिरा से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर और आदमपुर से भूपेन्द्र बैनीवाल को मैदान में उतारा है।
2 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़ने वाले पंचायत समिति के पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि मुख्तियार सिंह बाजीगर को आम आदमी पार्टी ने रतिया विधानसभा क्षेत्र से टिकट दी है। गांव हिजरावा कलां निवासी 55 वर्षीय मुख्तार सिंह बाजीगर पिछले 30 सालों से राजनीति में है।