Big Breaking News: लुधियाना जिले के विधायक की गोली लगने से मौत
मचा हडकंप,पुलिस जांच मे जुटी
चंडीगढ़, 11 जनवरी (विश्ववार्ता)पंजाब के लुधियाना जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां लुधियाना वेस्ट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी की देर रात सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। अभी गोली कैसे चली और कहां से चली स्पष्ट नही है। डीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि उन्हें (गुरप्रीत गोगी) अस्पताल में मृत लाया गया था। घटना रात करीब 12 बजे हुई। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम किया जाएगा।
इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल, डीसी जितेन्द्र जोरवाल व अन्य अधिकारी डीएमसी अस्पताल पहुंचे।
दूसरी और वहीं डीसीपी लुधियाना शुभम अग्रवाल, डीसीपी रूरल तेज़ा और अन्य पुलिस अधिकारी क्राइम सीन पर जाँच के लिए पहुँच चुके है। पुलिस टीम अब इस जाँच में जुटी है कि विधायक गोगी ने खुद को गोली क्यों मारी, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।